रिश्तो की अगर बात करे तो ये कई प्रकार के हो सकते है 


मगर मैं यहां जिन रिश्तों की बात कर रहा हूँ वो है प्रेमी जोड़ो का रिश्ता जो दुनिया में सबसे अलग होता है । ये एक ऐसा रिश्ता है जिसमे हम बिना सामने वाले को जाने ही उस पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते है , बिना उन्हें जाने अपना सब कुछ उसके हाथों हार जाते है और इन सब से हमारे दिल को अपार सुकून का एहसास होने लगता है और ऐसा लगता है कि दुनिया की तमाम खुशियाँ प्रकृति ने हमारी झोली में उड़ेल दी हो  यूँ कहिए कि हम अपने आप को दुनिया के सबसे ख़ुशनसीब शख़्श समझने लगते है , और हो भी क्यों न एक ऐसा शख़्स जो कुछ समय पहले तक आपसे अंजान था/था  और इस पल वो आपकी जान बन चूका /चुकी है , ये सब हमे एक खास होने का एहसास दिलाता है , इतना ही नही जी चाहता है कि हम चीख़ चीख़ कर पूरे जहाँ को बताये की हमेे किसी से बेइम्तेहा प्यार है और हम उनके बग़ैर रह नही सकते । वैसे तो कई लोगों को ये फ़िजूल की बातें लगती है कईयो को वक़्त की बर्बादी लगती है मगर कुुुछ सरफ़िरे दीवाने भी होते है जिन्हें सिर्फ अपनी मेहबूबाओ से बेशर्त इश्क में जीना ही जिंदगी लगती है |।

ये महीना प्रेमी जोड़ों के लिए बड़ा ही पावन माना जाता है ।
जी हाँ ये फरवरी के महीना है जिसमे को अलग अलग प्रकार के दिवस मानते है और मनाते है वैसे तो सिलसिला पाश्चात्य सभ्यता का है मगर ये परम्परा अब भारत मे भी पुरज़ोर पर है 7 फ़रवरी से 14 फ़रवरी तक (valentine) वैलेंटाइन वीक यानी सप्ताह कहलाता है । और लोग इस खुशी में नाईट आउट अर्थात घर से बाहर रात्रि को लोग अपने अपने प्रेमी जोड़ों के संग इसे एक अलग एहसास का रूप देते है ओर यहाँ से उनका प्यार परवान चढ़ने लगता है । दोनों संग मरने जीने की कसमें खाते है ।
प्रसिद्ध प्रेमी जोड़े सिर्फ विदेशो में ही नही बल्कि भारत मे भी हुए जैसे हीर-रांझा , मिर्जा-साहिबा , सोनी-महिवाल ये जोड़े तो प्यार में हंसते हंसते अपनी जान दे चुके ।
खैर मैं नही चाहता कि वर्तमान में भी इनके जैसी कोई प्रेम परीक्षा हो क्योंकि प्रेम अपने आप मे एक परीक्षा है ।
मैं मुबारक बाद देता हूँ उन सफल प्रेमी जोड़ों को जो सालो से एक दूसरे का साथ देते आ रहे है और दुआ करता हूँ आगे भी ऐसे ही देंगे ।
तो आप लोग इस पावन महीने को बड़े ही प्रेम से मनाइए
फ़रवरी माह के दिवस  Valentine Week of February