8 मार्च को इसका संक्षिप्त चलचित्र (ट्रेलर) रीलीज कर दिया गया है ।
कहानी का लेखन अमोले गुप्ते एवं अभितोष नागपाल ने किया है ।
संगीत अमाल मलिक द्वारा दिया गया है ।
बात करे स्टार कास्ट की तो ,
परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका साइना नेहवाल के किरदार में नज़र आ रही है ,
बात करे स्टार कास्ट की तो ,
परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका साइना नेहवाल के किरदार में नज़र आ रही है ,
मानव कौल पुलेला गोपीचंद बैटमिंटन कोच के किरदार में नज़र आते दिख रहे हैं ,
उनके पिता हरवीर सिंह नेहवाल के किरदार सुभ्रज्योति बारात बख़ूबी अदा करते नज़र आएंगे , और अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे ,
फ़िल्म का ट्रेलर में बचपन का आदर्श और अनुशासन बखूबी दिखाया गया है,
इस 2 मिनिट 49 सेकंड के ट्रेलर से आपका सीना गर्व से ऊंचा होने लगेगा ,
उनके पिता हरवीर सिंह नेहवाल के किरदार सुभ्रज्योति बारात बख़ूबी अदा करते नज़र आएंगे , और अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे ,
फ़िल्म का ट्रेलर में बचपन का आदर्श और अनुशासन बखूबी दिखाया गया है,
इस 2 मिनिट 49 सेकंड के ट्रेलर से आपका सीना गर्व से ऊंचा होने लगेगा ,
बाकी फ़िल्म का इंतेज़ार है की हमे कितना गौरवान्वित करेगी ।
वो उत्साह हमे ट्रेलर में ही देखने को मिल जाता है ,
इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा की सराहनीय अभिनय से पूर्ण साइना नेहवाल के एहसास प्रतीत होता है। ट्रेलर में साइना नेहवाल को बचपन से ही अपने लक्ष्य का अर्जुन बनते दिखाया गया है
फ़िल्म 26 मार्च 2021 को रिलीज़ हो रही है ।
फिल्म का ट्रेलर आप नीचे देख सकते है
0 टिप्पणियाँ