Wikipedia Image

आज महिला दिवस के उपलक्ष्य पर T-Series और फ्रंट फुट पिक्चर्स के बैनर तले निर्माता भूषण कुमार द्वारा भारतीय बैटमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्माण कर रहे है । मुख्य भूमिका में परिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल का किरदार बख़ूबी अदा करती नज़र आ रही है ।

हालाँकि यह फ़िल्म सितंबर 2020 में ही रिलीज होने को तैयार थी परंतु COVID-19 महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब इसे मार्च 26 2021 को पूर्ण रूप से सबके समक्ष आ जाएगी ।
8 मार्च को इसका संक्षिप्त चलचित्र (ट्रेलर) रीलीज कर दिया गया है । 


कहानी का लेखन अमोले गुप्ते एवं अभितोष नागपाल ने किया है । 
संगीत अमाल मलिक द्वारा दिया गया है ।
बात करे स्टार कास्ट की तो ,
Wikipedia Image

परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका साइना नेहवाल के किरदार में नज़र आ रही है ,
मानव कौल पुलेला गोपीचंद बैटमिंटन कोच के किरदार में नज़र आते दिख रहे हैं ,
उनके पिता हरवीर सिंह नेहवाल के किरदार सुभ्रज्योति बारात बख़ूबी अदा करते नज़र आएंगे , और अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे ,

फ़िल्म का ट्रेलर में बचपन का आदर्श और अनुशासन बखूबी दिखाया गया है,
इस 2 मिनिट 49 सेकंड के ट्रेलर से आपका सीना गर्व से ऊंचा होने लगेगा , 
बाकी फ़िल्म का इंतेज़ार है की हमे कितना गौरवान्वित करेगी ।

Wikipedia Image

फ़िल्म के किरदार और अदाकार एक दम जबरदस्त उत्साह में नज़र आते दिख रहे है । 
वो उत्साह हमे ट्रेलर में ही देखने को मिल जाता है , 

इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा की सराहनीय अभिनय से पूर्ण साइना नेहवाल के एहसास प्रतीत होता है। ट्रेलर में साइना नेहवाल को बचपन से ही अपने लक्ष्य का अर्जुन बनते दिखाया गया है 
फ़िल्म 26 मार्च 2021 को रिलीज़ हो रही है ।  

फिल्म का ट्रेलर आप नीचे देख सकते है